Civil engineer kaise bane, basic tips hindi me

नमस्कार दोस्तो,
hindigoal.com में आपका स्वागत है|आज हम आपको बताएंगे कि आप "सिविल इंजीनियर कैसे बनें, पूरी जानकारी हिन्दी में"|हम में से बहुत से लोगों का सपना एक सिविल इंजीनियर बनने का होता है| सिविल इंजीनियर बनने के लिए हम काफी मेहनत करते हैं परंतु सही जानकारी के अभाव में हमारा यह सपना पूरा नहीं हो पाता|इसलिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़िए और अपने सपनों को साकार कीजिए|

दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

Civil engineer kaise bane, how to be a civil engineer in hindi, civil engineering diploma, civil engineering me career, civil engineering prashn utter, civil engineering salary, civil engineering in hindi, polytechnic Civil engineering, civil engineering diploma, civil engineering book, civil engineering kya hai,


1. सिविल इंजीनियर कौन होता है ?

क्षेत्र के हिसाब से इंजीनियर बहुत प्रकार के होते हैं| जैसे-
1. Electric engineer
2. Software engineer
3. Hardware engineer
4. Automobile engineer
5. Agriculture engineer
6. Civil engineer
दोस्तों, इस प्रकार आपने देखा कि सिविल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग के विषयों में से एक है|
सिविल इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो लोक निर्माण परियोजनाओं यानी कि प्रोजेक्ट पर कार्य करते हैं|इन परियोजनाओं या प्रोजेक्टों के अंतर्गत पुल, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, सुरंगे, हाईवे, बांधों तथा वाटर सप्लाई सिस्टम आदि आते हैं|
आप सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा तथा सरकार के निर्देशानुसार काम करना होगा|एक सिविल इंजीनियर देश में रहने वाले सभी नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखता है|इसी के साथ-साथ एक सिविल इंजीनियर परियोजनाओं यानि कि प्रोजेक्टों के डिजाइन और योजना, निर्माण और उत्पाद के मेंन्टेंस के लिए जिम्मेदार होता है|

2. सिविल इंजीनियरिंग क्या है ?

What is Civil engineering in hindi ?

जब भी सरकार कोई योजना बनाती है तो सबसे पहले सिविल इंजीनियर उस योजना की प्लानिंग, डिजाइनिंग एवं रचनात्मक कार्यों से लेकर रिसर्च और समाधान तैयार करने का कार्य करते हैं|योजनाओं को सफल बनाने में सिविल इंजीनियरों की अहम भूमिका होती है|

3. प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) 

इंजीनियर बनने के लिए आपको high school/enter पास करने के बाद एक Entrance exam देना पड़ता है|यह Entrance exam, polytechnic तथा JEE तथा CEE दो तरह से आयोजित किया जाता है|जो उम्मीदवार इन Entrance exam में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उन्हें ही पॉलिटेक्निक या B.Tech कॉलेज में प्रवेश मिलता है|भारत में कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट भी हैं जो खुद ही Entrance exam आयोजित करते हैं|बैचलर डिग्री के लिए Entrance exam, JEE (Joint Entrance Exam) आयोजित किया जाता है तथा PG कोर्स के लिए CEE (Combined Entrance Exam) आयोजित किया जाता है|

Note-

आप High school/enter के साथ-साथ ही Entrance exam की तैयारी करना प्रारंभ कर दें तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि यदि आप Entrance exam अच्छे नंबरों से पास कर लेते हैं तो आपको इंजीनियर बनने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं रह जाएगी|

4. शैक्षणिक योग्यता

सिविल इंजीनियर दो प्रकार के होते हैं -
1.Junior Civil Engineer (जूनियर सिविल इंजीनियर)
2. Senior Civil Engineer (सीनियर सिविल इंजीनियर)
जूनियर सिविल इंजीनियर बनने के लिए आपको डिप्लोमा कोर्स करना पड़ता है|जिसे क्लास 10th पास करने के बाद आप कर सकते हैं|इसमें उम्मीदवार को क्लास 10th में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ जैसे विषयों से पास होना अनिवार्य होता है|तथा डिप्लोमा कोर्स की समयावधि 3 वर्ष की होती है|सीनियर सिविल इंजीनियर के उम्मीदवार को क्लास 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ जैसे विषयों में पास होने के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग फील्ड में B.E. या B.Tech कोर्स करना अनिवार्य होता है|यह कोर्स 4 वर्ष का होता है|B.E. या B.Tech कोर्स में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार को क्लास 12th में science विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं|इसके साथ-साथ उम्मीदवार को engineering entrance exam भी देना होता है|जो उम्मीदवार इस Entrance exam में पास हो जाते हैं|उन्हें यह कोर्स करने की अनुमति दी जाती है|Entrance exam की रैंक के अनुसार ही आपको कॉलेज मिलता है|
जो उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग से B.E. /B.Tech कोर्स पूरा कर लेते हैं तो वह आगे इसी फील्ड से M.E. /M.Tech कोर्स कर सकते हैं|जो उम्मीदवार रिसर्च/शिक्षामित्र में जाना चाहते हैं वह सिविल इंजीनियरिंग में ही Ph.D कर सकते हैं|

5. वेतन (Salary)

सिविल इंजीनियरिंग फील्ड में वेतन काफी अच्छा है|
A. सरकारी विभागों में काम करने वाले सिविल इंजीनियरों का वेतन 12,000 रू प्रतिमाह होता है|
B. सीनियर सिविल इंजीनियरों का वेतन 20,000 रु प्रतिमाह होता है|
C. जो सिविल इंजीनियर निर्माण और डिजाइनिंग का कार्य करते हैं|वे 60,000 रू प्रतिमाह कमाते हैं|
D. विदेश में जाने वाले सिविल इंजीनियर 1,00,000 रू प्रतिमाह सैलरी लेते हैं|
यह वेतन का बेसिक आईडिया दिया गया है|इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग फील्ड में मिलने वाला वेतन उम्मीदवार की योग्यता एवं अनुभव पर निर्भर करता है|

6. रोजगार के अवसर

सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाएं हैं|सिविल इंजीनियरिंग के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों फील्ड में बेहतरीन जॉब के अवसर है|हर वर्ष भारत सरकार सिविल इंजीनियरिंग पदों के लिए 4,000 से 5,000 जगह निकालती है|जिसमें बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं और तैयारी में लगे रहते हैं|एक सिविल इंजीनियर स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट के पब्लिक वर्कर्स विभाग और मिलिट्री के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट एवं रेलवे में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं|सिविल इंजीनियरिंग एक प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में प्राइवेट निर्माण कंपनी में भी जॉब कर सकते हैं|सिविल इंजीनियर structure तैयार करने वाली कंपनियों के साथ भी रोजगार कर सकते हैं|
नीचे सिविल इंजीनियरिंग कोर्स की लिस्ट दी गई है इसे आप पढ़ लीजिए|यह सारे कोर्स करके भी आप एक अच्छे सिविल इंजीनियर बन सकते हैं|

सिविल इंजीनियरिंग कोर्स

(Civil engineering course)

1. Diploma in civil engineering
2. B.Tech in civil engineering
3. B.E. in civil engineering
4. B.Tech in civil engineering
5. M.E. in civil engineering
6. Ph.D in civil engineering
7. Certificate course in building design
8. Post graduate diploma course in construction and infrastructure project management
9. Post graduate in civil engineering
10. Graduation in civil engineering
11. Certificate course in construction supervisor
इंडिया और विश्व के बेस्ट सिविल इंजीनियरिंग संस्थान नीचे दिए गए हैं इन इंस्टिट्यूट से आप सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं|

इंडिया के वेस्ट सिविल इंजीनियरिंग संस्थान

(Best civil engineering Institute in India)

1. Indian Institute of Technology Bombay (Powai, Mumbai, Maharashtra)
2. Indian Institute of Technology Delhi (Hauz Khas, New Delhi)
3. Indian Institute of Technology Kanpur (nankari, Kalyanpur, Kanpur, Uttar Pradesh)
4. Indian Institute of Technology Kharagpur (post Technology, Paschim, Medinipur, Kharagpur, West Bengal)
5. Indian Institute of Technology Madras (Delhi Avenue, Indian Institute of Technology, Chennai, Tamil Nadu)
6. Indian Institute of Technology Roorkee (Century Road, Roorkee, Uttarakhand)
7. Birla Institute of Technology and Science (bits-Pilani, Rajasthan)
8. Indian Institute of Technology Banaras Hindu University (Banaras Hindu University, Varanasi, Uttar Pradesh)
9. Indian Institute of Technology (IIT, Guwahati) (Amingaon, Assam, Guwahati)
10. Delhi Technological University (Rohini, New Delhi, Delhi)

विश्व के वेस्ट सिविल इंजीनियरिंग संस्थान

(Best civil engineering Institute in world)

1. Massachusetts Institute of Technology (MIT) (United States)
2. Delft University of Technology (the Netherlands)
3. National University of Singapore (NUS) (Singapore)
4. Imperial college London (United Kingdom)
5. University of Cambridge (United Kingdom)
6. University of California Berkeloy (USB) (United States)
7. Tsinghua University (China)
8. Stanford University (United States)
9. University of Hong Kong (HKU) (Hong Kong)
10. University of Tokyo (Japan)
इस प्रकार आप सिविल इंजीनियरिंग में अच्छा कैरियर बना सकते हैं|

तो दोस्तों, आपको यह पोस्ट "सिविल इंजीनियर कैसे बनें, पूरी जानकारी हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तों, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ