short movie film kaise banaye, how to make short film in hindi

दोस्तो, आज हम आपको बताएँगे कि आप "शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में"| यदि आप एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर आदि वॉलीवुड से सम्बन्धित कुछ भी बनना चाहते हो, तो शॉर्ट मूवीज आपके लिये बहुत ही काम की चीज है|
short movie film kaise banaye, how to make short film in hindi, film banane ki jankari, film kaise banate hain, film ki kahani kaise likhe, film nirdeshak kaise bane, film director kaise bane, film release kaise kare, film production, film banane ke tarike,

दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

शॉर्ट मूवीज की सहायता से आप वॉलीवुड में एन्ट्री कर सकते हो तथा शॉर्ट मूवीज से अच्छी कमाई भी कर सकते हो| शॉर्ट मूवीज आपको प्रसिद्ध भी करेगी, जिससे वॉलीवुड में आपकी पहचान बनेगी|
संक्षेप में बता दें कि शॉर्ट मूवीज एक फिल्म की तरह ही होती है| अंतर इतना होता है कि इसका आकार छोटा होता है| शॉर्ट मूवीज 10-20 मिनट की होती है| शॉर्ट मूवीज आप किसी भी प्रकार की बना सकते हैं, जैसे - कॉमेडियन या मोटिवेशनल, यह आपके ऊपर निर्भर करता है|
शॉर्ट मूवीज से कमाई की बात की जाए तो आप इससे लाखों रुपये कमा सकते हैं| आपको करना ये है कि अपनी शॉर्ट मूवीज को अपने YouTube चैनल पर अपलोड करना है| जब आपकी शॉर्ट मूवीज लोगों द्वारा पसंद की जाने लगे तब आप YouTube policy और Adsense policy के अनुसार अपनी शॉर्ट मूवीज पर एड लगायें, जिससे आपको अच्छी कमाई होगी|
तो दोस्तो, अब जानते हैं कि शॉर्ट मूवीज बनाते कैसे हैं -

[1]. टॉपिक चुनना (select the topic) 

दोस्तो, सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आप अपनी शॉर्ट मूवीज को किस टॉपिक पर बनाना चाहते हैं, जैसे - कॉमेडी या मोटिवेशनल आदि| आप टॉपिक चुनते समय जल्दबाजी न करें| अच्छी तरह से सोचें कि आप किस टॉपिक पर अच्छी शॉर्ट मूवीज बना सकते हैं | कभी भी ये न सोचें कि टॉपिक चुनना जरूरी नहीं है| आप एक ही शॉर्ट मूवीज में कॉमेडी, मोटिवेशनल, रोमान्स नहीं भर सकते, इसलिए टॉपिक चुनना जरूरी है| इसलिए आप एक अच्छा टॉपिक चुनें|

[2]. कहानी लिखना (writing the story) 

टॉपिक चुनने के बाद आपको अपनी शॉर्ट मूवी के लिए एक कहानी लिखनी पड़ती है| जितना हो सके हाई क्वालिटी की कहानी लिखें, जिससे लोगों को ज्यादा पसंद आये| हमेशा ध्यान रखें कि कहानी ऐसी होनी चाहिए, जो लोगों को आसानी से समझ आये| यदि आप कहानी नहीं लिख सकते तो आप paid writer को रख सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी अच्छी कहानियाँ लिखकर देगा| कहानी बिल्कुल टॉपिक से जुड़ी हुयी होनी चाहिए| कोई नई कहानी लिखें, कहीं से कॉपी न करें|

[3]. स्क्रिप्ट लिखना (writing the script) 

स्क्रिप्ट में पूरी शॉर्ट मूवी के बारे में लिखना होता है| जिससे शूटिंग करते समय कोई परेशानी न आए| शूटिंग करते समय किन - किन वस्तुओं की आवश्यकता होगी, यह सब स्क्रिप्ट में लिखना होता है| शॉर्ट मूवी में किसको क्या रोल देना है, यह सब स्क्रिप्ट में लिख लें| स्क्रिप्ट को लिखकर अच्छी तरह से तैयार कर लें| फिर आगे का स्टेप फॉलो करें|

[4]. कैरेक्टर और कास्टिंग (charecter and casting) 

इस स्टेप में आपको अपनी शॉर्ट मूवी के लिए एक्टर, एक्ट्रेस एवं साइडरोल के लिए कैरेक्टर चुनने होते हैं| यदि आपका वजट कम है तो आप एक्टर, एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें रख सकते हैं, जो एक्टिंग सीख रहे हों, इससे आपका काम फ्री में हो जायेगा| साइडरोल के लिए आप अपने पास-पडोस के लोगों को रख सकते हो| यदि आपके पास अच्छा वजट है तो आप paid charecter रख सकते हो|

[5]. लोकेशन तय करना (Location scouting) 

कैरेक्टर चुनने के बाद आपको अपनी शॉर्ट मूवी के लिए लोकेशन तय करनी होती है, जैसे- आप अपनी शॉर्ट मूवी में क्या दिखाना चाहते हैं ? आपकी शॉर्ट मूवी किससे रिलेटेड है ? उसी के अनुसार लोकेशन तय की जाती है| लोकेशन अपने वजट के अनुसार ही तय करें, जिससे आपको कोई समस्या न हो| इस प्रकार आप अच्छी लोकेशन चुनें|

[6]. मूवी को शूट करना (filming the movie) 

यह वह स्टेप आ चुका है जब आप अपनी शॉर्ट मूवी के लिए टॉपिक चुन चुके हो, स्टोरी लिख चुके हो, स्क्रिप्ट लिख चुके हो, एक्टर, एक्ट्रेस व साइडरोल तय कर चुके हो, लोकेशन तय कर चुके हो|अब आपको अपनी शॉर्ट मूवी के लिए शूट करना है|अब आप मन लगाकर स्क्रिप्ट के अनुसार शूट करें व करवायें| यदि आप स्क्रिप्ट में स्पष्ट लिख चुके हो कि किसे क्या करना है, कैसे करना है, कब करना है ? तो आपको शूटिंग करते समय कोई दिक्कत नहीं होगी| तो दोस्तो, इस प्रकार आप अच्छी शूटिंग करें|

[7]. मूवी को एडिट करना (editing the movie) 

शॉर्ट मूवी को शूट करने के बाद उसे एडिट किया जाता है, मतलब उसे देखने लायक बनाया जाता है| यदि आपको एडिटिंग की जानकारी है तो आप स्वयं एडिट करें| यदि जानकारी नहीं है तो आप paid editor रख सकते हैं| एडिट करते समय ही मूवी की डबिंग की जाती है| इसलिए जितनी जरूरी हो, उतनी शॉर्ट मूवी में डबिंग करें| शॉर्ट मूवी को प्रोफेशनल लुक दें| अब आपकी शॉर्ट मूवी बन चुकी है|

[8]. देखें और रिव्यू लें (watching and reviewing) 

शॉर्ट मूवी के एडिट हो जाने के बाद कई बार उसे लगातार देखें, उसमें कमियाँ ढूढें और जो कमी हो उसे दूर करें| आप अपनी शॉर्ट मूवी को लोगों को भी दिखायें और उनसे रिव्यू लें| अब आपकी शॉर्ट मूवी बनकर तैयार हो चुकी है| अब आप इसे अपने YouTube channel पर अपलोड कर सकते हैं| तो दोस्तो, अब आप शॉर्ट मूवी बनाकर पैसे कमाना जान चुके हैं| अब आप नीचे लिखे हुए निर्देश को भी पढें|

तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "शॉर्ट मूवी फिल्म कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ

  1. भाई ये पोस्ट अच्छा है और आपका blog भी लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर अपना logo लगायेंगे तो ये और भी अच्छा लगेगा

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. Usme shooting kam, editing jyada hoti hai.
      Aap 2 ya 3-3 second ke parts banakar easily kar sakte hain,

      हटाएं
  3. Shivaji Maharaj aur Dr ambedkar in donoko milakr short film kaise bnaye
    Plz let me story

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Sabse pahle aap in dono ke prasango ko history me Search karo, aur phir apni short movie me inhe dikhao,

      हटाएं