दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
Watch on YouTube
हैलो दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि "इंग्लिश बोलना कैसे सीखें, आसान तरीके हिन्दी में| वर्तमान में इंग्लिश के बढ़ते रुख को देखकर यही कहा जा सकता है कि अब प्रत्येक स्टूडेंट या व्यक्ति को इंग्लिश बोलना सीखना चाहिए या सीखने की कोशिश करनी चाहिए|अंग्रेजी इंटरनेशनल लैंग्वेज है| विश्व में इंग्लिश सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है| इंडिया में जितने भी प्रसिद्ध डायरेक्टर, एक्टर, नेता हैं, सब अंग्रेजी बोलना जानते हैं या यूं कहें कि इन सब ने इंग्लिश बोलना सीखा है| और कहीं न कहीं ये भी इनकी प्रसिद्धि व उन्नति का कारण है | यदि आप कोई काम बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो वहाँ भी आपको इंग्लिश आनी चाहिए| तो कहने का तात्पर्य यही है आपको भी कि इंग्लिश बोलना सीखना चाहिए| इंग्लिश बोलना कैसे सीखें, ये इस पोस्ट में पूरी तरह से क्लियर किया गया है|
स्टूडेंट को सबसे ज्यादा यही प्रॉब्लम होती है कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखें| एक बात और अंग्रेजी बोलने और लिखने में भी अंतर होता है| अंग्रेजी लिखी ग्रामर के रूल से जाती है, परंतु बोलते समय ग्रामर के सभी रूलों का ज्ञान होना जरूरी नहीं है| तो दोस्तो, यहाँ तक ये तो क्लियर हो गया कि इंग्लिश बोलना सीखना है, परंतु कैसे सीखना है ? ये आप इस पोस्ट को पढ़कर सीख जाएंगे|
दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
[1]. ज्यादा ग्रामर न पढें -
ये भी पढें :
पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करें, मूलमंत्र हिन्दी में
IIT की तैयारी कैसे करें, हिट टिप्स हिन्दी में
IAS ऑफिसर कैसे बनें, अब पढिये हिन्दी में
दोस्तो, इस टिटल को पढकर आपको थोड़ा आश्चर्य हुआ होगा कि बिना ग्रामर पढ़े भला किस प्रकार इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं, तो जरा गौर करें कि ग्रामर पढ़ने को मना नहीं किया गया है| मना किया गया है कि इतनी ज्यादा ग्रामर मत पढ़ो, जिससे कि आप खुद भ्रमित हो जाओ| इंग्लिश बोलना सीखने के लिए आपको ग्रामर के बेसिक रूल पढ़ने हैं, जो बहुत सिंपल हैं, आप उन्हें बड़ी आसानी से याद रख सकते हैं| तो दोस्तो, अब आप मेरी बात समझ चुके होंगे| अब दूसरे पॉइंट की बात करते हैं|[2]. उच्चारण का अभ्यास करें -
दोस्तो, ये इंग्लिश बोलने का मैन फैक्टर है| जब हम इंग्लिश बोलते हैं, तो शब्दों के उच्चारण को ही बोलते हैं| यदि किसी शब्द का थोड़ा ही उच्चारण गड़बड़ हो गया, तो उस शब्द का पूरा अर्थ ही बदल जाएगा| तो दोस्तो, इंग्लिश बोलने में क्या है उच्चारण की वैल्यू , ये तो आप समझ चुके होंगे| अब बात करते हैं कि करना क्या है, जिससे उच्चारण गलत न हो|
तो दोस्तो, सबसे पहले आप उच्चारण के जो नियम हैं, जैसे - कहाँ पर किस शब्द का विलोप करना है, ऐसे ही बहुत सारे रूल्स हैं, उन्हें पढ़ना है, अच्छी तरह से उन रूल्स को याद करना है| और फिर उन रूल्स से संबंधित शब्दों का उच्चारण करना है, जिससे इंग्लिश बोलते समय कोई गलती ना हो| तो दोस्तो, इंग्लिश बोलना सीखने के लिए शब्दों का सही उच्चारण जरूरी है, जो आप उच्चारण के नियम पढ़कर और उच्चारण का अभ्यास करके बड़ी आसानी से सीख सकते हैं|
[3]. सीखने में हिचकिचाएँ नहीं -
अरे भाई, आपको इंग्लिश बोलना पूरी तरह से सीखना है, फिर इंग्लिश बोलते समय इतना हिचकिचाते क्यों हो ? थोड़ी बहुत गलती तो होती रहती है| इंग्लिश बोलना सीखना है, तो खुलकर सीखो और दृढ़ निश्चय के साथ सीखो| अपनी गलतियों को अपनी कमजोरी मत बनाओ| मेरे कहने का आशय आप समझ चुके होगें, अक्सर होता ये है कि कुछ विद्यार्थियों या लोग अपने मन में ये भ्रम बैठा लेते हैं कि वे इंग्लिश बोलना नहीं सीख सकते| हो सकता है कि उनसे इंग्लिश बोलना सीखते समय कोई गलती हो गई हो, जिससे वे इस भ्रम में हों|परंतु इतना मैं कहूंगा कि इंग्लिश बोलना सीखना कोई असंभव कार्य नहीं है| आप सीख सकते हैं यदि आप चाहो तो, सिर्फ आप...|
[4]. नियमित रूप से पढ़ें इंग्लिश -
ये भी पढें :
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में
एक्टर कैसे बनें, एक्टिंग टिप्स हिन्दी में
करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में
इंग्लिश बोलना सीखने में टाइम लगता है, मेहनत लगती है, पता है आपको ? फिर भी रेगुलर इंग्लिश नहीं पढ़ते हो| कोई काम लगातार किया जाए, बार-बार किया जाए, तभी हम उसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं, मतलब उसे सीख सकते हैं, ऐसा ही सेम इंग्लिश में है| इंग्लिश बोलना सीखना है तो रेगुलर इसे पढ़ो, इसका अभ्यास करो| और हर बार कुछ नया पढ़ो| ये मेहनत और इस अभ्यास से ही आप सीखेंगे, इंग्लिश बोलना| बात करते हैं अगले पॉइंट की|[5]. इंग्लिश बोलते हुए अनुवाद न करें -
यदि आप किसी से इंग्लिश में बात कर रहे हैं, या बात करना सीख रहे हैं तो ऐसा न करें कि पहले बात को मन-ही-मन इंग्लिश में अनुवाद करें, फिर कहें| ऐसा करने में यानी अनुवाद करने में टाइम लगता है और अनुवाद भी गलत हो सकता है| जो भी कहना है सीधे इंग्लिश में कहें, मतलब सबसे पहले दूसरे के द्वारा कही गई बात को इंग्लिश में ही समझने की कोशिश करें और फिर इंग्लिश में ही उसके शब्दों में उत्तर दें| ऐसा करना थोड़ा कठिन होता है, परंतु लगातार ऐसा करने से यह भी आप सीख जाएंगे| बात समझ चुके हो, अनुवाद नहीं करना है|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "इंग्लिश बोलना कैसे सीखें, आसान तरीके हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
[6]. अंग्रेजी समाचार पत्र या बुक पढ़ें -
इंग्लिश बोलना सीखना है तो इसके लिए इंग्लिश को पढ़ें भी, यानी आप जितनी ज्यादा इंग्लिश पढोगे, उसका अभ्यास करोगे, उतनी जल्दी ही आप इंग्लिश बोलना सीख जाओगे| इंग्लिश का अभ्यास करने के लिए इंग्लिश न्यूज़पेपर भी सही है या फिर आप इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स खरीद लें| उससे इंग्लिश कन्वर्सेशन (वार्तालाप) का अभ्यास करें|
घर में हों, चाहे कॉलेज में, हिंदी में बात करते समय भी उसमें दो-चार शब्द इंग्लिश के डाल दो| यदि कॉलेज में हो, तो अन्य स्टूडेंट के साथ आपस में इंग्लिश में कनवर्सेशन कर सकते हो|
[7]. ग्रुप डिस्कशन राउंड -
ये भी पढें :
बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में
इण्टर के बाद क्या करें, करियर ऑप्शन हिन्दी में
बोर्ड टॉपर कैसे बनें, क्या करें हिन्दी में
जैसा कि अभी ऊपर बताया कि कॉलेज में ग्रुप में बँट जाओ और कंपटीशन से इंग्लिश वार्तालाप यानी कन्वर्सेशन करो| सीधी सी बात है, जिससे भी इंग्लिश में वार्तालाप यानी कन्वर्सेशन करने का मौका मिले, करो| जल्दी ही आप इंग्लिश बोलना सीख जाएंगे|[8]. सोचें भी, इंग्लिश में -
आपने कभी सोचा है कि हम कितनी जल्दी इंग्लिश सीख सकते हैं, यदि हम सोचना भी इंग्लिश में प्रारंभ कर दें| ऐसा करना बहुत कठिन है, मगर लगातार कोशिश से ये भी किया जा सकता है| इंग्लिश में सोचने के लिए जरूरी है कि आप हद से ज्यादा इंग्लिश पढ़ें, बोलें और सुनें, जिससे इंग्लिश आपके दिमाग में अपनी जगह बना लेगी और आप धीरे-धीरे सोचना भी इंग्लिश में प्रारंभ कर देंगे| इन पॉइंट्स को फॉलो करके आप भी सीख सकते हैं इंग्लिश बोलना|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "इंग्लिश बोलना कैसे सीखें, आसान तरीके हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
0 टिप्पणियाँ