film director kaise bane, ab jano hindi mei

दोस्तो, प्रत्येक व्यक्ति का कोई ना कोई सपना जरूर होता है, कि वह डॉक्टर बने या इंजीनियर बने| इन्हीं सपनों में से एक सपना होता है फिल्म डायरेक्टर बनने का| तो दोस्तो, यदि आपका सपना फिल्म डायरेक्टर बनने का है तो नीचे दी गई जानकारी को पढिये और अपने सपने को साकार कीजिए|
  

[1]. फिल्म डायरेक्टर कौन होता है ?

दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

जो व्यक्ति फिल्म को एक सही दिशा में डायरेक्ट करता है, डायरेक्टर कहलाता है| फिल्म को बनाने की पूरी जिम्मेदारी डायरेक्टर की होती है| यह डायरेक्टर तय करता है, कि फिल्म की स्क्रिप्ट सही है या उसे और अच्छा बनाया जा सकता है तथा शूटिंग लोकेशन भी डायरेक्टर ही तय करता है| डायरेक्टर पर भारी जिम्मेदारी होती है|

[2]. शैक्षणिक योग्यता

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए किसी खास शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है| सीधे आप 10वीं या 12वीं के बाद फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं| और हां एक फिल्म डायरेक्शन का कोर्स होता है उसे आप जरूर कर लें| इससे आपको डायरेक्टर बनने में सहायता मिलेगी| आप अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए तो और भी कोर्स कर सकते हैं, पर जरूरी नहीं हैं|
डायरेक्टर बनने के लिए एक खास चीज की जरूरत होती है, वह है अनुभव| जितना हो सके अनुभव एकत्रित करें, जैसे- एक टीम को अपने कहे अनुसार चलाना, उसे अपने नियंत्रण में रखना| क्योंकि जब एक फिल्म की शूटिंग होती है तब यह डायरेक्टर तय करता है कि कौन क्या करेगा ? इसलिए अनुभव सीखें|
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है, क्योंकि हमारी इंटरनेशनल भाषा अंग्रेजी है और ज्यादातर डायरेक्टर अंग्रेजी ही बोलते हैं, इसलिए आपको अंग्रेजी सीखनी होगी|

[3]. फिल्म डायरेक्टिंग कैसे सीखें ?

How to learn Film directing in hindi ?

तो दोस्तो, मैं आपको ऊपर ही बता चुका हूं फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए फिल्म डायरेक्शन कोर्स कर लें, जिससे आपको फिल्म डायरेक्टिंग के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी| फिल्म डायरेक्शन कोर्स करने के लिए इंस्टीट्यूट आप Google पर सर्च कर सकते हो|
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए एक काम और आपको करना पड़ता है, वह है- फिल्म इंडस्ट्री से अपना लिंक बनाना अर्थात फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ना| फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के लिए आप डायरेक्टरों से बात करें, उनसे मिलें| धीरे-धीरे उनसे अपना लिंक बनाएं, जिससे वे आपको एक डायरेक्टर के तौर पर जान सकें|
जब आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स कर लें, उसके बाद शॉर्ट मूवीज बनाएं| जिससे आपको एक डायरेक्टर के रूप में पहचान मिलेगी|शॉर्ट मूवी कैसे बनाते हैं ?

[4]. शॉर्ट मूवी कैसे बनायें ?

How to create short movie in hindi ?

दोस्तो, यदि आपके पास एक अच्छा वीडियो कैमरा है, तो अच्छी बात है और यदि नहीं है तो और अच्छी बात है| वीडियो कैमरे की जगह अपने स्मार्टफोन के कैमरे का यूज़ करें| और यदि आपके पास रुपयों का अच्छा बजट नहीं है, तो कोई दिक्कत नहीं| आप अपने घर या पास पड़ोस के लोगों को उसमें आवश्यक कैरेक्टर की जगह पर रख सकते हो, और इस प्रकार आप 10 से 20 मिनट की शॉर्ट मूवीज बनाएं| ऐसे ही 2-4 शॉर्ट मूवी बनाकर आप उसकी CD के साथ किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस जाएं, और वहाँ उन्हें अपनी शार्ट मूवी को दिखाएं, यदि उन्हें शॉर्ट मूवी पसंद आती है तो वे आपको असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर रख लेंगे| कुछ समय तक आप असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करें, जब आपका काम बेहतर होगा, तब आप स्वयं फिल्म डायरेक्टर बन जाएंगे|

[5]. करियर के अवसर

दोस्तो, यदि आप फिल्म डायरेक्टर बन जाते हैं तब तो कोई प्रॉब्लम नहीं है| हमेशा ध्यान रखें कि फिल्म डायरेक्टर बनने में समय लग सकता है| हो सकता है कि 2-4 फिल्म प्रोडक्शन हाउस पर आपकी शॉर्ट मूवी को पसंद न किया जाए| तब आप निराश ना हों बल्कि अपनी शॉर्ट मूवी में कमियां ढूंढें और फिर दूसरे फिल्म प्रोडक्शन हाउस में ले जाएं और इस प्रकार आप फिल्म डायरेक्टर बन पाओगे|
यदि आप डायरेक्टर नहीं भी बन पा रहे हो तब आप शॉर्ट मूवीज बनाकर YouTube पर भी अपलोड कर सकते हो| जिससे आपको Earning होगी|तो दोस्तो, इस प्रकार आप अपना कैरियर बना सकते हो|

[6]. कुछ बेसिक जानकारी

Some basic knowledge

1. ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखें, और उन फिल्मों को देखें, जिन्हें बहुत से अवार्ड मिले हों|
2. प्रत्येक फिल्म में 10-15 मिस्टेक निकालें|
3. बॉलीवुड के ज्यादा से ज्यादा लोगों से परिचय करें| उनके फोन नंबर अपने पास रखें|
4. और अपने मन में कभी ये न मानें कि मैं फिल्म डायरेक्टर नहीं बन सकता, कोशिश करते रहें|

तो दोस्तो, आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट में बताएं| और यदि आपका कोई सवाल है, तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं| और आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए ये भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए|
धन्यवाद, मिलते हैं एक नई पोस्ट के साथ||

एक टिप्पणी भेजें

16 टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. Actor ke uper hamne ek Post likhi hai, aap logo Me diye gaye Search box ke madad se us Post ko search kar Len

      हटाएं
  2. thanks bhai. aachi. information hai 👌👌👌👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं