हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे कि अपना "बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में" ? हम में से बहुत से लोग अपना बिजनेस तो करना चाहते हैं, परंतु घाटे के डर की वजह से बिजनेस नहीं करते| बिजनेस को यदि अच्छे प्लान व लगन से किया जाए, तो फेल होने के चांस न के बराबर होते हैं|
अब बात आती है कि बिजनेस कैसे करें, जिससे असफलता के चांस न रहें| तो इसके लिए हमें नीचे बहुत सी बातें बतायी हैं| यदि आप उन्हें फॉलो करते हो, तो मुझे विश्वास है कि आप अपने बिजनेस में जरूर सफल होगें|
तो दोस्तो बात करते हैं-
बिजनेस की रणनीति के तहत उन बातों को नोट करें, जो आपको बिजनेस करते समय फेस करनी पड़ेगीं| बिजनेस की रणनीति में आप लिख सकते हैं कि आपके यहां कितने लोग काम करेंगे ? आप कितने प्रोडक्ट का उत्पादन करेंगे ? आपके ग्राहक कौन होंगे ? बिजनेस को सफल बनाने के लिए अत्यधिक मेहनत और दिमाग की जरूरत होती है| जो लोग अपने बिजनेस की अच्छी रणनीति बना लेते हैं, वे जल्दी सफल हो जाते हैं|
दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
Watch on YouTube
इस संसार में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका खुद का बिजनेस है, खुद का काम हो और खुद की ही आमदनी हो| बिजनेस करना एक रिस्क से भरा काम होता है| बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो जॉब कर रहे होते हैं, परंतु अपना मनपसंद काम न होने के कारण जॉब को छोड़ना चाहते हैं और बिजनेस करना चाहते हैं, परंतु बिजनेस में असफल होने के डर से बिजनेस करना प्रारंभ नहीं करते|अब बात आती है कि बिजनेस कैसे करें, जिससे असफलता के चांस न रहें| तो इसके लिए हमें नीचे बहुत सी बातें बतायी हैं| यदि आप उन्हें फॉलो करते हो, तो मुझे विश्वास है कि आप अपने बिजनेस में जरूर सफल होगें|
तो दोस्तो बात करते हैं-
[1]. बिजनेस क्या है ? (What is business ?)
पैसे से पैसे कमाना ही बिजनेस है, परंतु बात यहीं खत्म नहीं होती| बिजनेस मुख्यतः दो प्रकार का होता है| एक कोई प्रोडक्ट बनाकर बेचना और दूसरा कोई सेवा देना| दोनों में रिस्क है, परंतु पहला थोड़ा कठिन है जबकि दूसरा सरल| यदि आप कोई प्रोडक्ट बनाकर बेचते हैं तो इसमें आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा| अब बात करते हैं दूसरे स्टेप की|
[2]. बिजनेस की योजना (Business plan)
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए प्लान की सख्त जरूरत होती है| अपना बिजनेस प्लान कुछ इस तरह बनायें कि आप किसका बिजनेस करना चाहेंगे और क्यों ? आपके बिजनेस का उद्देश्य क्या होगा ? क्या आपका बिजनेस आइडिया औरों से हटके है ? बिजनेस आइडिया का मतलब होता है, ऐसे विचार जिनसे हमें लगता है कि हमें ये बिजनेस करना चाहिए| अपने बिजनेस आइडिया के अनुसार ही अपना बिजनेस प्लान बनायें|
[3]. बिजनेस की रणनीति (Business strategy)
ये भी पढें :
सिविल इंजीनियर कैसे बनें,बिजनेस की रणनीति के तहत उन बातों को नोट करें, जो आपको बिजनेस करते समय फेस करनी पड़ेगीं| बिजनेस की रणनीति में आप लिख सकते हैं कि आपके यहां कितने लोग काम करेंगे ? आप कितने प्रोडक्ट का उत्पादन करेंगे ? आपके ग्राहक कौन होंगे ? बिजनेस को सफल बनाने के लिए अत्यधिक मेहनत और दिमाग की जरूरत होती है| जो लोग अपने बिजनेस की अच्छी रणनीति बना लेते हैं, वे जल्दी सफल हो जाते हैं|
[4]. बिजनेस के लिए जगह (Business location)
यदि आप किसी प्रोडक्ट का उत्पादन करना चाहते हैं, तो आप देखें कि कहां पर कच्चा माल आसानी से उपलब्ध है तथा किस जगह से उत्पादित माल दूसरी जगहों पर आसानी से भेजा जा सकता है, तो उसी के अनुसार अपने बिजनेस के लिए जगह तलाशें|
यदि आप कोई सेवा दे रहे हैं| जैसे- माना आपका कोई होटल है, तब आप भीड़ वाली जगहों पर (जैसे-मार्केट) अपने बिजनेस को करें|
यदि आपका बिजनेस कंप्यूटर या इंटरनेट से रिलेटेड है तो जगह ज्यादा मायने नहीं रखती है| जैसे यदि आपका बिजनेस वेब डिजाइनिंग, SEO, एंड्रॉइड ऐप बनाना आदि और इसी से रिलेटेड है, तो आप अपना ये बिजनेस कहीं से भी कर सकते हैं|
[5]. फंडिंग (Funding)
क्या आपके पास बिजनेस के लिए पर्याप्त धन है ? यदि है, तब तो कोई प्रॉब्लम नहीं है| यदि नहीं है, तब आप क्या करेंगें ? अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार लेंगे या बैंक से लोन लेंगे| बिजनेस के लिए बैंक से लोन लेना सबसे अच्छा उपाय है, क्योंकि इस पर ब्याज भी बहुत कम लगती है तथा आसानी से मिल भी जाता है| सबसे पहले तय करें कि आपके बिजनेस में कितना पैसा लग सकता है, एक बजट बनाएं, उसी के अनुसार लोन लें ?
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
[6]. मार्केट रिसर्च (Market research)
क्या आप जिस प्रोडक्ट का उत्पादन कर रहे हैं, उसकी बाजार में मांग है भी या नहीं| या आप जिस सेवा को प्रोवाइड कर रहे हैं, उसकी लोगों को जरूरत है भी या नहीं, इसका पता लगाना ही मार्केट रिसर्च कहलाता है| बिजनेस उसी का करें, जिसकी बाजार में मांग हो| मुझे उम्मीद है कि आप मार्केट रिसर्च को समझ चुके हो|
[7]. बिजनेस की रूपरेखा (Business structure)
ये सब काम करने के बाद अब बात आती है, अपने बिजनेस की संपूर्ण रूपरेखा बनाना| जैसे- प्रोडक्ट क्या होगा ? कितने लोग काम करेंगे ? कितने रुपयों का खर्चा होगा ? कौन सी जगह सही रहेगी ? कितने की लोन ली जाएगी आदि| ये सभी बातें बिज़नेस स्ट्रक्चर के तहत नोट कर लें, जिससे बिजनेस के दौरान आपको प्रॉब्लम ना आए|
[8]. लाइसेंस (Licence)
ये भी पढें :
जब हम कोई सर्विस प्रोवाइड करते हैं या कोई प्रोडक्ट का उत्पादन करते हैं, तब हमें लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, जिससे सरकार को पता चल सके कि हम क्या कर रहे हैं| इसलिए अपने सभी जरूरी लाइसेंस बनवा लें, इससे आपको फायदा भी है|
[9]. अपना बिजनेस प्रारंभ करें (Start your business)
अब समय आ गया है, बिजनेस स्टार्ट करने का| आपने जो भी जगह सलेक्ट की है, वहाँ सभी जरूरतमंद मशीनें लगवाएं| काम करने के लिए मजदूरों को एकत्रित करें| कच्चे माल को भी एकत्रित करें और इस प्रकार सभी आवश्यकताएँ पूरी हो जाने के बाद अपना बिजनेस प्रारंभ कर दें|
[10]. ब्रांड एंड मार्केटिंग (Brand and marketing)
ये भी पढें :
अपना करियर कैसे चुनें, हिन्दी में
अब आपने जो भी बिजनेस प्रारंभ किया है, उसे एक ब्रांड बनाएं| लोग उसे उसके नाम से जानें| अपनी एक अलग पहचान बनाएँ और उत्पादित माल को शीघ्र ही अन्य बिजनेसमैन को सेल करें|
[11]. विज्ञापन करें (Advertisement)
आप अपने बिजनेस का दो तरह से विज्ञापन कर सकते हो| एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन| ऑनलाइन आप सोशियल साइट्स जैसे- Facebook, twitter, instagram, LinkedIn, Pinterest, whatsApp आदि का सहारा लेकर ऑनलाइन अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हो| ऑफलाइन आप न्यूज़पेपर का सहारा ले सकते हो तथा अपने बिजनेस के कार्ड छपवा सकते हो, तो इसी तरह आप अपने बिजनेस को प्रमोट करें|
[12]. लीडरशिप (Leadership)
एक लीडर की तरह अपने बिजनेस के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश व सुझाव देते रहें| अपने बिजनेस को अपडेट करते रहें, मतलब जो भी कमी हो, उसे दूर करते रहें| और अपने बिजनेस में काम करने वालों के साथ एक पार्टनर की तरह व्यवहार करें|
इस प्रकार आप जल्दी ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएंगे और धीरे-धीरे आप भी एक बड़ी कंपनी के मालिक होंगे, ऐसी हमें उम्मीद है|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
5 टिप्पणियाँ
sir pasie kasie kamye asie kaun se bussiness hai jo jayda pasie de sakta hai.
जवाब देंहटाएंPaisa sab me hai,
हटाएंApne interest ke aadhar par business karo, jaldi safalta milegi, to jaldi paisa aayega,
Hiii me Chetan daring hu, mene aapna khud Ka shop khol rkha hh jisme ham decoration Ka Saman rakhta hh to uusse badaye kese
जवाब देंहटाएंRead my massage and Riply my what's app no. 6266350033
Google adwords aur facebook page par promotion karo,
हटाएंyes bilkul mujhe vishwas ho gya hai ki business karne me kitna fayeda hai ok thanks
जवाब देंहटाएं