हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे कि "IIT की तैयारी कैसे करें, हिट टिप्स हिन्दी में"| इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे कि IIT करने में कुल कितना खर्चा आएगा| पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे अंत तक पढ़ें|
दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
Watch on YouTube
तो दोस्तो, शुरू करते हैं-[1]. IIT की शुरुआत कैसे हुई ?
IIT यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत के सभी शिक्षण संस्थानों में से सबसे बेहतर है| सन 1946 ई० में जुगेंद्र सिंह ने एक कमेटी बनाई थी| इसके बाद सबसे पहली प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना 1950 ई० में खड़गपुर में हुई| इसके बाद पूरे भारत में धीरे-धीरे अन्य प्रौद्योगिकी संस्थान खोले जाने लगे| तो दोस्तो, इस प्रकार हुई थी, IIT की शुरुआत|
[2]. IIT क्या है ? (What is IIT)
IIT का फुल फॉर्म है- Indian Institute of Technology. हिंदी में इसका अर्थ- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है| IIT उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं या वैज्ञानिक बनना चाहते हैं| IIT करना बहुत ही सम्मानजनक है किंतु कठिन भी है| यदि आप IIT को व्यवस्थित ढंग से करते हो, तो कोई कठिनाई नहीं आएगी|
ये भी पढेें:
सिंगर बनकर नाम और पैसा कैसे कमायें, जानिये हिन्दी में
3. IIT के पेपर में 45% 11वीं के व 55% 12वीं के प्रश्न आते हैं| यदि भौतिक, रसायन व गणित पर आपकी अच्छी पकड़ है, तो आप इंटर के साथ साथ ही IIT की तैयारी भी कर सकते हो, जिससे आपको इंटर के बाद बहुत फायदा मिलेगा|
4. IIT के पुराने पेपर व मॉडल पेपर को हल करें, क्योंकि IIT के परीक्षा में समय का बहुत महत्व होता है| परीक्षा में आपको एक निश्चित समय में पूरा पेपर हल करना है, इसलिए निश्चित समय में पेपर को हल करने का अभ्यास करें| पुराने पेपर को निश्चित समय में हल करना, तैयारी करने का एक बेस्ट तरीका है|
5. आप चाहें तो IIT की तैयारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं| आपको YouTube पर ऐसे बहुत से चैनल मिल जाएंगे, जहां से आप घर बैठे फ्री में IIT की तैयारी कर सकते हो| YouTube पर आप Etoos education चैनल को देख कर IIT की तैयारी कर सकते हो| YouTube पर कुछ ऐसे लोगों ने भी वीडियो डाल दी हैं, जिन्हें अच्छी जानकारी नहीं है, उनसे बचकर रहें|
6. किसी भी परीक्षा को पास करने में सोच का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचें, और नेगेटिविटी से दूर रहें| हमेशा ये सोचें कि मैं इस परीक्षा को पास कर सकता हूं, क्योंकि मैंने तैयारी की है, कितनी तैयारी की है, यह आपको स्वयं पता है|
7. परीक्षा के समय 15-16 घंटे न पढ़कर केवल 7-8 घंटे ही पढें और 5-6 घंटे नींद लें और हमेशा प्रसन्न रहें| मानसिक दबाव में ना रहें| परीक्षा भवन में 15 मिनट पहले पहुंचे|
तो ये थे कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप बड़ी आसानी से IIT की परीक्षा पास कर सकते हो|
3. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
4. आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai)
5. आईआईटी रूडकी (IIT Rudki)
6. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
7. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
8. आईआईटी चेन्नई (IIT Chennai)
9. आईआईटी मंडी (IIT Mandi)
10. आईआईटी पटना (IIT Patna)
11. आईआईटी राजस्थान (IIT Rajasthan)
12. आईआईटी रोपड़ (IIT Ropad)
13. आईआईटी इंदौर (IIT Indore)
14. आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
15. आईआईटी गांधीनगर (IIT Gandhinagar)
16. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
17. आईएसएम धनबाद (ISM Dhanbad)
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "IIT की तैयारी कैसे करें, हिट टिप्स हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
ये भी पढेें:
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें और उससे पैसे कैसे कमायें
[3]. IIT के लिए शैक्षणिक योग्यता
ये भी पढेें:
अपना करियर कैसे चुनें, हिन्दी में
IIT को 12वीं के बाद किया जाता है| IIT को वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने साइंस साइड ली हो तथा मैथ लिया हो| जो छात्र 11वीं और 12वीं में ध्यान से पढ़ लेते हैं, उन्हें IIT करने में कोई परेशानी नहीं होती है| यदि आप अभी हाई स्कूल में हैं, तो आपको 11वीं में साइंस साइड से मैथ लेना है और पूरा ध्यान पढ़ाई पर देना है, तभी आप IIT में सफलता प्राप्त कर पाएंगे|
अपना करियर कैसे चुनें, हिन्दी में
IIT को 12वीं के बाद किया जाता है| IIT को वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने साइंस साइड ली हो तथा मैथ लिया हो| जो छात्र 11वीं और 12वीं में ध्यान से पढ़ लेते हैं, उन्हें IIT करने में कोई परेशानी नहीं होती है| यदि आप अभी हाई स्कूल में हैं, तो आपको 11वीं में साइंस साइड से मैथ लेना है और पूरा ध्यान पढ़ाई पर देना है, तभी आप IIT में सफलता प्राप्त कर पाएंगे|
[4]. प्रवेश परीक्षा (Entrance exam)
IIT की प्रवेश परीक्षा JEE (Joint Entrance Exam) के आधार पर होती है तथा दो भागों में होती है- मैन तथा एडवांस| जो छात्र JEE की मैन प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं, उन्हें ही एडवांस प्रवेश परीक्षा करने की अनुमति दी जाती है| IIT के भारत में 32 बोर्ड हैं, इसलिए सीट निश्चित हैं|
[5]. तैयारी कैसे करें
1. परीक्षा चाहे कोई भी हो, उसे पास करने के लिए टाइम टेबल बनाना जरूरी है| इसलिए सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा टाइम टेबल बनाएं और उस पर अमल करें, तभी सफलता पाई जा सकती है|
2. वैसे तो IIT की तैयारी करने में कोचिंग संस्थान का अहम रोल होता है, परंतु कोचिंग संस्थान से तैयारी करने में पैसा बहुत ज्यादा खर्च होता है| यदि आपका बजट कम है तो आप रेफ्रेंस बुक खरीद लें और सेल्फ स्टडी करना प्रारंभ कर दें, आपका काम चल जाएगा| आज के समय में रेफ्रेंस बुक में सब कुछ होता है, आप चाहें तो रेफ्रेंस बुक से ही तैयारी कर सकते हैं|
ये भी पढेें:
सिंगर बनकर नाम और पैसा कैसे कमायें, जानिये हिन्दी में
3. IIT के पेपर में 45% 11वीं के व 55% 12वीं के प्रश्न आते हैं| यदि भौतिक, रसायन व गणित पर आपकी अच्छी पकड़ है, तो आप इंटर के साथ साथ ही IIT की तैयारी भी कर सकते हो, जिससे आपको इंटर के बाद बहुत फायदा मिलेगा|
4. IIT के पुराने पेपर व मॉडल पेपर को हल करें, क्योंकि IIT के परीक्षा में समय का बहुत महत्व होता है| परीक्षा में आपको एक निश्चित समय में पूरा पेपर हल करना है, इसलिए निश्चित समय में पेपर को हल करने का अभ्यास करें| पुराने पेपर को निश्चित समय में हल करना, तैयारी करने का एक बेस्ट तरीका है|
5. आप चाहें तो IIT की तैयारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं| आपको YouTube पर ऐसे बहुत से चैनल मिल जाएंगे, जहां से आप घर बैठे फ्री में IIT की तैयारी कर सकते हो| YouTube पर आप Etoos education चैनल को देख कर IIT की तैयारी कर सकते हो| YouTube पर कुछ ऐसे लोगों ने भी वीडियो डाल दी हैं, जिन्हें अच्छी जानकारी नहीं है, उनसे बचकर रहें|
6. किसी भी परीक्षा को पास करने में सोच का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचें, और नेगेटिविटी से दूर रहें| हमेशा ये सोचें कि मैं इस परीक्षा को पास कर सकता हूं, क्योंकि मैंने तैयारी की है, कितनी तैयारी की है, यह आपको स्वयं पता है|
7. परीक्षा के समय 15-16 घंटे न पढ़कर केवल 7-8 घंटे ही पढें और 5-6 घंटे नींद लें और हमेशा प्रसन्न रहें| मानसिक दबाव में ना रहें| परीक्षा भवन में 15 मिनट पहले पहुंचे|
तो ये थे कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप बड़ी आसानी से IIT की परीक्षा पास कर सकते हो|
[6]. फीस
ये भी पढेें:
यदि आप केवल कोचिंग से तैयारी कर रहे हो, तो 30,000-35,000 ₹ का खर्चा आता है| यदि आप कहीं रहकर तैयारी कर रहे हो, तो 1 साल का एक लाख ₹ का खर्च आता है|
[7] IIT के फायदे
IIT के बहुत से फायदे हैं| जैसे- सिविल इंजीनियर, वैज्ञानिक आदि बनने में| IIT के बाद आप B. Tech कर सकते हो तथा B. Tech के बाद आप M. Tech या Ph. D कर सकते हो|
[8]. प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थान (Best Institute of technology)
1. आईआईटी बीएचयू वाराणसी (IIT BHU Varanasi)
2. आईआईटी भुवेनश्वर (IIT Bhuvneshwar)3. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
4. आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai)
5. आईआईटी रूडकी (IIT Rudki)
6. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)
7. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
8. आईआईटी चेन्नई (IIT Chennai)
9. आईआईटी मंडी (IIT Mandi)
10. आईआईटी पटना (IIT Patna)
11. आईआईटी राजस्थान (IIT Rajasthan)
12. आईआईटी रोपड़ (IIT Ropad)
13. आईआईटी इंदौर (IIT Indore)
14. आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)
15. आईआईटी गांधीनगर (IIT Gandhinagar)
16. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
17. आईएसएम धनबाद (ISM Dhanbad)
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "IIT की तैयारी कैसे करें, हिट टिप्स हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
ये भी पढेें:
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें और उससे पैसे कैसे कमायें
0 टिप्पणियाँ