हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे कि आप "पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करें, मूलमंत्र हिन्दी में" और इसमें आप अपना करियर किस प्रकार बना सकते हो ? ज्यादातर विद्यार्थियों का सपना जॉब करने का ही होता है इसलिए इसमें पॉलीटेक्निक सबसे अच्छा ऑप्शन है| पॉलीटेक्निक की खास बात यह है कि इसमें बहुत सारे क्षेत्र हैं| आप जिस क्षेत्र में जॉब करना चाहें, कर सकते हैं|
दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
Watch on YouTube
तो दोस्तो, बात करते हैं-How to become an actor, actor kaise bane hindi mei
[1]. पॉलीटेक्निक क्या है ?
(What is polytechnic ?)
पॉलीटेक्निक दो शब्दों से मिलकर बना है- पॉली+टेक्निक| पॉली का मतलब होता है बहुत सारी कलाएँ सीखना तथा टेक्निक का मतलब होता है टेक्नोलॉजी से संबंधित अर्थात वह डिप्लोमा जिसमें हम टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग आदि और बहुत सी कलाएँ सीखते हैं, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कहलाता है|
[2]. पॉलीटेक्निक के लिए शैक्षणिक योग्यता
पॉलीटेक्निक के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है| इसे आप हाई स्कूल के बाद कर सकते हो तथा इंटर के बाद भी कर सकते हो| यदि आप पॉलीटेक्निक डिप्लोमा हाईस्कूल के बाद करते हो तो यह 3 वर्ष का होता है तथा यदि इंटर के बाद करते हो तो यह 2 वर्ष का होता है| पॉलीटेक्निक कोर्स को वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने हाई स्कूल में मैथ तथा इंटर में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथ लिया हो|
[3]. पॉलीटेक्निक एंट्रैस एग्जाम
(Polytechnic entrance exam)
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए हमें एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है| एंट्रेंस एग्जाम के लिए पॉलिटेक्निक का फार्म भरा जाता है| एंट्रेंस एग्जाम की रैंक के अनुसार ही हमें कॉलेज मिलता है| एंट्रेंस एग्जाम के पेपर में 50 प्रश्न गणित के तथा 50 प्रश्न भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान के होते हैं तथा सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं|
[4]. काउंसलिंग (Counseling)
एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग की जाती है|जिसमें एंट्रेंस एग्जाम के अनुसार हमारी रैंक अच्छी नहीं आती है तो हमें प्राइवेट कॉलेज मिलता है, जहां पर 30000-35000 ₹ खर्च करके हमें पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा मिलता है| इसके विपरीत यदि हमारी रैंक अच्छी आती है तो हमें सरकारी कॉलेज मिलती है, जहां 10000-12000 ₹ में काम चल जाता है|
[5]. पॉलीटेक्निक की पढाई
How to be a civil engineer in hindi (civil engineer kaise bane)
काउंसलिंग के बाद किसी अच्छे कॉलेज में हमारा एडमिशन हो जाता है, जहां पर हमको 2 या 3 वर्ष नियमित रूप से पढ़ाई करनी होती है| पढ़ाई करने के लिए ऐसा कोर्स या क्षेत्र चुनें, जो आपको अच्छा लगता हो, जिसे पढ़ते समय आपका मन लगे| कोर्स चुनते समय जल्दबाजी न करें| नीचे कोर्स की लिस्ट दी गई है जिसे आप एक बार पढ़ लें| पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के बाद आप जॉब कर सकते हैं या आगे भी पढ़ सकते हैं| पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के बाद यदि आप B. Tech करते हैं, तो आप सीधे B. Tech के सेकेंड ईयर में पहुंच जाते हैं| B. Tech के बाद आप M. Tech कर सकते हैं|
काउंसलिंग के बाद किसी अच्छे कॉलेज में हमारा एडमिशन हो जाता है, जहां पर हमको 2 या 3 वर्ष नियमित रूप से पढ़ाई करनी होती है| पढ़ाई करने के लिए ऐसा कोर्स या क्षेत्र चुनें, जो आपको अच्छा लगता हो, जिसे पढ़ते समय आपका मन लगे| कोर्स चुनते समय जल्दबाजी न करें| नीचे कोर्स की लिस्ट दी गई है जिसे आप एक बार पढ़ लें| पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के बाद आप जॉब कर सकते हैं या आगे भी पढ़ सकते हैं| पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के बाद यदि आप B. Tech करते हैं, तो आप सीधे B. Tech के सेकेंड ईयर में पहुंच जाते हैं| B. Tech के बाद आप M. Tech कर सकते हैं|
[6]. पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के फायदे
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के बहुत से फायदे हैं| हमें अपने मनमर्जी क्षेत्र में जॉब मिल जाती है| पॉलीटेक्निक डिप्लोमा से हमें किसी भी कंपनी में बड़ी आसानी से जॉब मिल जाती है| आजकल ज्यादातर कंपनियां भी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा की मांग करती हैं|
[7]. नौकरी और वेतन (Job and salary)
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में जॉब कर सकते हो| सरकारी जॉब आप रेलवे, मैकेनिकल तथा और भी बहुत से क्षेत्र हैं, जहां कर सकते हो तथा प्राइवेट जॉब आप NTPC लिमिटेड, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, इंडियन ऑयल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स तथा और भी बहुत से क्षेत्र हैं, जहां पर जॉब कर सकते हो| इसके अलावा आप स्वरोजगार भी कर सकते हो|
Apna career kaise chune, how to choose your career in hindi
शुरू में आपको 15000-20000 ₹ प्रतिमाह वेतन मिलता है| बाद में आपकी योग्यता एवं कार्य क्षमता के अनुसार वेतन बढ़ा दिया जाता है| यदि आप स्वरोजगार करते हो तो वेतन निश्चित नहीं है|
शुरू में आपको 15000-20000 ₹ प्रतिमाह वेतन मिलता है| बाद में आपकी योग्यता एवं कार्य क्षमता के अनुसार वेतन बढ़ा दिया जाता है| यदि आप स्वरोजगार करते हो तो वेतन निश्चित नहीं है|
[8]. भारत के टॉप कॉलेज
(Top college of India)
1. Government Polytechnic , Mumbai
2. S H Jondhale Polytechnic Thane
3. V.P.M.’s Polytechnic Thane
4. Vivekanand Education Society’s Polytechnic Mumbai
5. Adesh Polytechnic College Muktsar
6. Anjuman Polytechnic Nagpur
7. Agnel Polytechnic Navi Mumbai
8. Chhotu Ram Polytechnic Rohtak
9. Adhiparasakthi Polytechnic College Kanchipuram
10. MEI Polytechnic Bangalore
11. Government Polytechnic Pune
[9]. पॉलीटेक्निक कोर्स (Polytechnic course)
Architectural Assistantship
Automobile Engineering
Chemical Engineering
Civil Engineering
Computer Engineering
Computer Science And Engineering
Electrical Engineering
Electronics And Communication Engineering
Electronics And Communication Engineering – Industry Integrated
Electrical And Electronics Engineering
Electronics (Microprocessor)
Electronics And Telecommunication Engineering
Fashion Design
Food Technology
Garment Technology
Information Technology
Instrumentation Technology
Interior Design And Decoration
Leather Technology
Leather Technology (Footwear)
Library And Information Sciences
Mechanical Engineering
Mechanical Engineering (Refrigeration And Air Conditioning)
Mechanical Engineering (Tool And Die)
Marine Engineering
Medical Laboratory Technology
Plastic Technology
Production And Industrial Engineering
Textile Design
Textile Processing
Textile Technology
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करें, मूलमंत्र हिन्दी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
Film director kaise bane ab jano hindi mei
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,
Film director kaise bane ab jano hindi mei
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंHome Janna h ki poltecnic intrence exam ka taiyaru Kaiser kre ki PA's ho jaye
जवाब देंहटाएं