School teacher kaise bane, full process hindi me

 दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

हैलो दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे कि आप "स्कूल टीचर कैसे बने", कौन सा कोर्स करें हिंदी में| एक स्कूल टीचर बनना स्वयं में एक गर्व की बात है| टीचर का पद बहुत ही सम्मानजनक होता है| भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना सरकारी नौकरी का ही होता है| सरकारी नौकरियों में टीचर का पद सबसे बेस्ट है|
School teacher kaise bane, full process hindi me, best teacher kaise bane, lecturer kaise bane, teacher banne ke liye yogyta, sarkari teacher kaise bane, teacher banne ke tarike, teacher banne ke liye kya karna padega, shikshak banne ke liye yogyta, teacher banne ke liye kya kare, primary teacher kaise bane, teacher banne ke liye course,

दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक ट्विटर पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
आजकल नए-नए स्कूल, इंस्टीट्यूट, कॉलेज खुल रहे हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हो, कि भविष्य में टीचर की मांग कितनी बढ़ने वाली है| आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है| गांव हो या शहर, हर तरफ शिक्षा का माहौल है| लोगों को शिक्षा की वैल्यू पता लग चुकी है, इसलिए आप बिना किसी कन्फ्यूजन के एक टीचर के रूप में करियर बनाएं|
टीचिंग लाइन में करियर बनाने से पहले एक बात और देख लें, कि आपको पढ़ाना अच्छा लगता है या नहीं| बहुत बार ऐसा होता है कि लोग बिना इंटरेस्ट के किसी दूसरे प्रोफेशन में करियर बना लेते हैं, फिर उन्हें वही करियर कुछ समय बाद बोरिंग लगने लगता है, ऐसा ही टीचिंग लाइन में होता है| तो हमेशा ध्यान रखें कि यदि आपको पढ़ना-पढ़ाना अच्छा लगता हो, तो आप टीचिंग लाइन में बड़ी आसानी से करियर बना सकते हैं|
तो दोस्तो, अब बात करते हैं, कि "स्कूल टीचर कैसे बने"| इसके लिए आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें -

[1]. योग्यता (Ability)

ये भी पढें :

सिविल इंजीनियर कैसे बनें, पूरी जानकारी हिन्दी में

टीचर बनने के लिए आप किसी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट होने चाहिए तथा शिक्षा से रिलेटेड कोई कोर्स (जिस प्रकार के आप टीचर बनना चाहते हो) कंप्लीट होना चाहिए| इसके बारे में थोड़ा विस्तार से हम अगले स्टेप में बात करेंगे| सबसे पहले आप इंटर पास करें| इंटर उसी सब्जेक्ट से पास करें मतलब उसी साइड से पास करें, जिस विषय के आप टीचर बनना चाहते हो| कहीं ऐसा ना हो कि आप टीचर मैथ के बनना चाहते हो और 11वीं में विषय बायलॉजी ले लो, तो इस प्रकार आप मैथ के टीचर नहीं बन पाएंगे| तो मेरे कहने का मतलब आप समझ चुके हो कि सबसे पहले उस सब्जेक्ट से 12वीं पास करें, जिसके आप टीचर बनना चाहते हैं|

[2]. मनपसंद सब्जेक्ट चुनें

(Choose your favourite subject)

इसके बारे में हम थोड़ी बात ऊपर भी कर चुके हैं, अब यहाँ क्लियर कर लेते हैं| मनपसंद सब्जेक्ट चुनने का मतलब है, ऐसा सब्जेक्ट जिसे आप लाँग टर्म पढ़ सकें और लाँग टर्म ही पढ़ा सकें, क्योंकि जब आप किसी सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हो, तो इंटर के बाद भी आपको वही सब्जेक्ट पढ़ना है तथा वही सब्जेक्ट टीचर बनने के बाद पढ़ाना है| तो कहने का मतलब है ऐसा सब्जेक्ट चुनें, जिसे आप अपना 100% दे सकें|
मनपसंद सब्जेक्ट चुनने में इंटरेस्ट का बहुत बड़ा रोल होता है| ये बात हमने अपनी और भी पोस्ट में बताई है, यदि आपने उन्हें नहीं पढ़ा है, तो उन्हें भी पढ़ लें| हम बात कर रहे थे, कि आप उसी सब्जेक्ट को चुनें, जिसमें आपका इंटरेस्ट हो|
इंटरेस्ट का फायदा ये होता है जब आप किसी सब्जेक्ट का अध्ययन कर रहे होते हो, तो पता ही नहीं चलता है कि अध्ययन करते-करते कितना टाइम हो गया और आप इस प्रकार उस सब्जेक्ट का भली-भांति अध्ययन कर लेते हो| ऐसा ही सेम पढ़ाते टाइम होता है, जब आप उसी सब्जेक्ट को लगातार तीन-चार बार पढ़ाते हो, तब भी आपको वह सब्जेक्ट बोरिंग नहीं लगता है| तो अब आप समझ चुके होंगे कि 11वीं में अपना मनपसंद सब्जेक्ट लेकर उसी से इंटर पास करें| अब आगे की बात करते हैं-

[3]. ग्रेजुएशन कंप्लीट करें

(Complete graduation)

ये भी पढें :

NDA की तैयारी कैसे करें, स्टडी टिप्स हिन्दी में

इंटर के बाद बात आती है, ग्रेजुएशन की| तो दोस्तो, टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी है| जिस सब्जेक्ट के टीचर आप बनना चाहते हो, उसी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कंप्लीट करें| टीचर बनने के लिए तो ग्रेजुएशन जरूरी है ही, वैसे भी इसके बहुत से फायदे हैं| ग्रेजुएशन में आपका सारा फोकस एक ही सब्जेक्ट पर रहता है, जिससे आपको उस सब्जेक्ट की पूरी तरह से जानकारी हो जाती है| तो दोस्तो, इंटर के बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करें|

[4]. कोर्स (Course)

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपको एक कोर्स करना पड़ेगा| वैसे तो कोर्स बहुत से है, कोर्स की लिस्ट इस स्टेप के नीचे दी गई है, वहां से आप जिस टाइप के टीचर बनना चाहते हो, उसी से रिलेटेड कोर्स चुनें लें| जैसे- आप यदि प्राइमरी लेवल के टीचर बनना चाहते हो तो BTC करें| यदि आप जूनियर लेवल या उससे ऊपर के टीचर बनना चाहते हो तो B.Ed करें|
वैसे ज्यादातर लोग B.Ed ही करते हैं, जो टीचर बनना चाहते हैं| इसलिए आप सोच समझकर ही अपने लिए कोर्स चुनें| ये कोर्स ही आपको टीचर बनाएंगे, इसलिए इन कोर्स का थोड़ा सीरियसली अध्ययन करें| ये कोर्स ही आपके करियर को बनाएंगे, इसलिए कोर्स का सही तरीके से अध्ययन करें|

टीचर के लिए आवश्यक कोर्स

B.Ed - (Bachelor of Education)
BTC - (Basic Training Certificate)
BP.Edu - (Bachelor of Physical Education )
NTT - (Nursery Teacher Training)
D.Edu - (Diploma in Education)
JBT - (Junior Teacher Training)

[5]. परीक्षाएं (Exams)

ये भी पढें :

बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में

टीचिंग लाइन से रिलेटेड कोर्स यानी B.Ed करने के बाद  आपका एग्जाम लिया जाता है| ये एग्जाम भी कई तरह के होते हैं| जिनकी लिस्ट इस स्टेप के नीचे दी गई है| वैसे ज्यादातर TET या C.TET एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है| इन एग्जाम में पास होते ही आप टीचर बन जाते हैं|
तो दोस्तो, इस प्रकार आप इंटर, उसके बाद ग्रेजुएशन, उसके बाद कोर्स और फिर एंट्रेंस एग्जाम देकर, कुल 4 स्टेप में टीचर बन सकते हैं|

टीचर बनने के लिए आवश्यक परीक्षाएं 

TET - (Teacher Eligibility Test)
C.TET - (Central Teacher Eligibility Test)
TGT or PGT
VGC Net

वेतन (Salary)

वेतन इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस प्रकार के टीचर हो| वैसे मोस्टली प्राइमरी व जूनियर टीचर का वेतन 40 हजार रुपये के लगभग तथा कॉलेज के टीचर का वेतन 60,000-70,000 ₹ के लगभग होता है| अभी आप वेतन पर ध्यान ना दें| अपने टीचर बनने के स्टेप्स को पूरा करें| जब आप टीचर बन जाएंगे, तब आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं होगी, बस इतना ध्यान रखें और अपने सपने को पूरा करें|

तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "स्कूल टीचर कैसे बने" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,

ये भी पढें :

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें, अब जानो हिन्दी में

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ