दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
आजकल हर युवा क्रिकेट का दीवाना है, उन्हीं में से कुछ ऐसे युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा है और दृढ़ निश्चय कर लिया है कि अपनी फील्ड में सक्सेज होना ही है, मतलब क्रिकेटर बनना ही है| क्रिकेटर बनने के लिए आपके अंदर क्या क्वालिटी होनी चाहिए ? सोचा है कभी आपने| नहीं ना, तो दोस्तो, यह पोस्ट क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी बातें हिंदी में पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि आप किस प्रकार आसान तरीके से क्रिकेटर बन सकते हो| तो दोस्तो, शुरू करते हैं|
Watch on YouTube
हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे कि आप "क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी टिप्स हिंदी में"| क्रिकेटर बनने के लिए आपको क्या करना होगा ? कहां जाना होगा, इत्यादि बातें आप इस पोस्ट में जानेंगे| क्रिकेटर किसे कहते हैं, ये तो आप अच्छी तरह से जानते हैं| क्रिकेट के खिलाड़ी को क्रिकेटर कहते हैं| क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है, जो लगभग सभी देशों में खेला जाता है|दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
आजकल हर युवा क्रिकेट का दीवाना है, उन्हीं में से कुछ ऐसे युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा है और दृढ़ निश्चय कर लिया है कि अपनी फील्ड में सक्सेज होना ही है, मतलब क्रिकेटर बनना ही है| क्रिकेटर बनने के लिए आपके अंदर क्या क्वालिटी होनी चाहिए ? सोचा है कभी आपने| नहीं ना, तो दोस्तो, यह पोस्ट क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी बातें हिंदी में पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि आप किस प्रकार आसान तरीके से क्रिकेटर बन सकते हो| तो दोस्तो, शुरू करते हैं|
[1]. परखें, स्वयं को -
ये भी पढें :
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में
एक्टर कैसे बनें, एक्टिंग टिप्स हिन्दी में
बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में
दोस्तो, यदि आप क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए कि आप क्रिकेटर बन सकते हो या नहीं| जिस प्रकार स्कूल में एडमिशन होने से पहले बच्चे का बेसिक टेस्ट लिया जाता है, उसी प्रकार आपको भी स्वयं का टेस्ट लेना हो चाहिये| जैसे यदि आप अपने गांव या क्षेत्र में क्रिकेट खेलने में टॉप पर हैं, तो अच्छा है और यदि आप टॉप पर नहीं है, तो भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, बस अतिरिक्त मेहनत और लगन की आवश्यकता है| तो दोस्तो, फर्स्ट स्टेप यही है, कि आपको भलीभाँति स्वयं को परखना चाहिए, तब क्रिकेटर बनने का डिसीजन लेना चाहिए|[2]. क्रिकेट सीखने की उम्र -
एक क्रिकेटर को क्रिकेट सीखने से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने में 15 साल लग जाते हैं| तो दोस्तो, आप जितनी देरी से क्रिकेट सीखना प्रारंभ करेंगे, उतना ही आपके लिए हानिकारक है| सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था| तो दोस्तो, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हो, कि आप तो बहुत देर कर चुके हो, फिर भी आप अभी से क्रिकेट खेलना सीखना प्रारंभ करें और अपने लक्ष्य के हिसाब से आगे बढ़ते रहें|
क्रिकेट सीखने से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने में 15 साल लग जाते हैं, ये भी फिक्स नहीं है कि 15 साल लगेंगे ही, यदि आपके अंदर टैलेंट, लगन तथा सीखने की अजीब ललक है, तो आप बहुत कम समय में ही क्रिकेट सीख सकते हैं तथा इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचकर अपना परचिम लहरा सकते हैं| तो दोस्तो, हमेशा यही कोशिश रहे, कि सीखते रहो|
[3]. जैसे पढ़ाई, वैसे क्रिकेट -
दोस्तो, क्रिकेट भी पढ़ाई की तरह की होती है| जैसे पढ़ाई में हम शुरू में अल्फाबेट बगैरह सीखते हैं और फिर सीखते सीखते पता नहीं क्या-क्या सीख लेते हैं, वैसा ही क्रिकेट में होता है| क्रिकेट में भी हम बहुत छोटे लेवल से सीखना प्रारंभ करते हैं, और धीरे-धीरे सीखते सीखते डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, नेशनल और फिर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच जाते हैं|
जैसे स्कूल में हर साल परीक्षाएँ होती हैं, कि इसे पास करो और अगली क्लास में पहुंचो, वैसे ही क्रिकेट में भी हर समय टेस्ट मैच, प्रतियोगिता चलती रहती हैं, बस रूल यही है पास करो, अगले स्टेप पर पहुंचो| तो दोस्तो, ध्यान रहे, क्रिकेट भी पढ़ाई से अलग नहीं है|
[4]. प्रैक्टिस करें -
ये भी पढें :
इंटर के बाद क्या करें
10वीं के बाद क्या करें,
करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में
Practice makes a man perfect, ये कहावत तो आपने सुनी होगी| इसका सीधा सा मतलब है कि प्रैक्टिस ही वह चीज है, जो इंसान को पूर्ण बनाती है, मतलब प्रैक्टिस के जरिए हम सब कुछ सीख सकते हैं| तो दोस्तो, जरूरत है आपको, प्रैक्टिस करने की| प्रैक्टिस सही ढंग से की जाए तभी उसका पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा|
दूसरी बात, प्रैक्टिस के जरिए आप क्या प्राप्त नहीं कर सकते, सिर्फ प्रैक्टिस के जरिए ही एकलव्य अर्जुन से भी बड़ा धनुर्धारी बन गया था| ऐसे बहुत से उदाहरण मौजूद हैं| एक बार इन उदाहरणों को याद करें और फिर सोचें, जब ये सब केवल प्रैक्टिस के जरिए इतना कुछ कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं कर सकता, कर सकता हूं मैं भी| इसी सोच के साथ पूरे मन से प्रैक्टिस करें, सफलता जरूर मिलेगी|
[5]. पढ़ाई या क्रिकेट -
दोस्तो, ये तो संभव नहीं है, कि आप हाई लेबल की पढ़ाई भी कर लें और क्रिकेटर भी बन जायें| यदि ऐसा करने की कोशिश करोगे, तो दोनों ओर से गिरने का बड़ा खतरा है| यदि आपको क्रिकेटर ही बनना है, तो आप अपनी पढ़ाई काम चलाऊ रखें, बस काम चलता रहे| क्योंकि इंसानी मस्तिष्क की यह खासियत है, कि वह एक बार में सिर्फ एक ही काम पर फोकस कर सकता है, दो कामों पर नहीं और आपके पास टाइम की भी कमी होगी|
दोस्तो, यदि आप अन्य क्रिकेटर्स का बैकग्राउंड देखेंगे, तो पाएंगे कि किसी ने कहीं पर पढ़ाई छोड़ दी और किसी ने कहीं| जैसे-जैसे आप क्रिकेट में घुसते जाएंगे, आपकी पढ़ाई छूटती जाएगी| एक समय वो आएगा जब आप क्रिकेट में पूरी तरह से घुस जायेंगे, मतलब आप सक्सेज हो जाएंगे और पढ़ाई छूट जाएगी| तो दोस्तो, जरूरी बात यही है, कि क्रिकेटर बनना है तो आप हाई लेबल पढाई नहीं कर सकते|
दोस्तो, यदि आप अन्य क्रिकेटर्स का बैकग्राउंड देखेंगे, तो पाएंगे कि किसी ने कहीं पर पढ़ाई छोड़ दी और किसी ने कहीं| जैसे-जैसे आप क्रिकेट में घुसते जाएंगे, आपकी पढ़ाई छूटती जाएगी| एक समय वो आएगा जब आप क्रिकेट में पूरी तरह से घुस जायेंगे, मतलब आप सक्सेज हो जाएंगे और पढ़ाई छूट जाएगी| तो दोस्तो, जरूरी बात यही है, कि क्रिकेटर बनना है तो आप हाई लेबल पढाई नहीं कर सकते|
[6]. ट्रेनिंग और कोच की हेल्प लें -
ये भी पढें :
बोर्ड टॉपर कैसे बनें, क्या करें हिन्दी में
स्टडी टाइमटेबल कैसे बनाये
नेता कैसे बने हिंदी में
दोस्तो, बेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए आप ट्रेनिंग और कोच की हेल्प ले सकते हैं, और लेनी भी चाहिए क्योंकि ये मौके बार-बार कहां मिलते हैं| ट्रेनिंग और कोच के जरिए आप क्रिकेट के एक्सपर्ट बन पाओगे| तो दोस्तो, मुख्य बात यही है, कि यदि जरूरत पड़े, तो ट्रेनिंग और कुछ की हेल्प जरुर लें|[7]. खेलना बंद मत करो -
दोस्तो, जब हम क्रिकेट सीख रहे होते हैं तो कभी-कभी बहुत विपरीत परिस्थितियाँ आ जाती हैं| जैसे- पैसों की कमी या घरवालों का कम सपोर्ट या कोई अन्य, परिस्थितियाँ बहुत प्रकार की होती हैं| तो ऐसे में हम टूट जाते हैं और अपने लक्ष्य को भुलाकर सोचने लगते हैं, कि ये काम मेरे लिए नहीं है, ये तो मेरे भाग्य में ही नहीं है| जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है, बस आपको टूटना नहीं है| ऐसी परिस्थितियाँ सबके सामने आती हैं, बस आपको खेलना बंद नहीं करना है| आपके सामने बहुत से उदाहरण हैं, जब लोगों ने विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर दिखाया| तो दोस्तो, बस मेरा सुझाव यही है कि खेलना बंद मत करो|
[8]. सिलेक्शन में भाग लें -
दोस्तो, क्रिकेट में हर समय प्रतियोगिताएँ चलती रहती हैं, उनमें भाग लेते रहें| कभी-कभी ऐसे क्रिकेट भी होते हैं, जिनमें यदि आपने अच्छा प्रदर्शन किया, तो आपको अगले लेवल पर भेज दिया जाएगा| तो दोस्तो, क्रिकेटर बनने का यही रूल है, सबसे पहले डिस्ट्रिक लेवल पार करो, फिर आप स्टेट लेवल पर पहुंचोगे, तो वहां पर ही अच्छा प्रदर्शन करें, तब आप इसी प्रकार अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से आगे बढ़ते रहें और इस प्रकार आप इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच जायेंगे| उम्मीद है आपने यदि पोस्ट में दिए गए रूल को सही तरह से फॉलो किया, तो आपको क्रिकेटर बनने से कोई नहीं रोक सकता, आप क्रिकेटर अवश्य बनेंगे|
[9]. क्रिकेटर कैसे बनें : जरूरी बातें -
Important tips to become cricketer -
- सिर्फ क्रिकेटर बनना ही हो आपका लक्ष्य, जिससे उस पर पूरा फोकस कर सकें|
- एक क्रिकेटर बनने के लिए हेल्थी शरीर होना चाहिए, इसलिए हर प्रकार की चिंता से दूर रहें|
- जरूरत पड़े तो ट्रेनिंग और कोच की हेल्प लें|
- प्रैक्टिस करना ना छोड़ें, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी विषम हों|
- क्रिकेट की हर प्रतियोगिता में भाग लें, यही सफलता का रूल है|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी टिप्स हिंदी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read
0 टिप्पणियाँ