Personality development tips in hindi

दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

हेलो दोस्तो, इस पोस्ट में हम बात करेंगे 'पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स' की| पर्सनालिटी क्या होती है ? ये तो आप जानते होंगे| पर्सनालिटी डेवलपमेंट को हिंदी में कहते हैं- व्यक्तिगत विकास| दोस्तो, इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किस प्रकार आप स्वयं को और अधिक अच्छा बना सकते हो, किस प्रकार अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हो, और कैसे दूसरे लोगों को आकर्षित कर सकते हो ?
Personality development tips in hindi, personality development course in hindi, personality development kya hai, personality development tips for students, personality development pdf, personality kya hai

दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
तो दोस्तो, शुरू करते हैं, टिप्स की बरसात-

[1]. अपनाओ, अच्छी आदतों को -

बुरी आदतें हमारा हैल्थ और वैल्थ दोनों ही खराब करती हैं, ये बात जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही हमारे लिए लाभदायक है| बुरी आदतों से हमें क्षणभर के लिए आनंद मिलता है, जबकि अच्छी आदतें उम्रभर आनन्द देती हैं, तो सोच लो, दोस्तो, किसमें फायदा है ?यदि आपको अपनी लाइफ एटीट्यूड के साथ जीनी है, आनंदपूर्वक जीनी है, तो बुरी आदतों को छोड़ दो और अच्छी आदतों को अपनाओ और फिर देखो, कैसे बदलती है आपकी लाइफ|

[2]. खुश रहो -

ये भी पढें :

नेता कैसे बने हिंदी में

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें, आसान तरीके हिन्दी में

अमीर कैसे बनें, स्पेशल टिप्स हिन्दी में

दोस्तो, जीवन में सुख-दुख तो हमेशा आते रहते हैं| जिंदगी का आनंद लेना है, तो खुशी से जियो| किसी से ईर्ष्या मत रखो, ईर्ष्यालु व्यक्ति कभी खुश नहीं रह पाता| तनाव से मुक्त रहो, तनाव में भी व्यक्ति खुश नहीं रह पाता| यदि करियर की चिंता हो रही है, तो उससे भी मुक्ति पाने की एक मार्ग है, वह मार्ग यह है कि सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाओ, और उस लक्ष्य पर वर्क करो, आप अपने लक्ष्य में सफल होंगे या नहीं, इसकी चिंता छोड़ दो और खुश रहो|

[3]. स्वस्थ रहो -

"स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है" यह कहावत तो आपने सुनी होगी| यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा है, तो आप कुछ भी कर सकते हो| बीमार व्यक्ति के पास कितना भी पैसा हो, वह खुश नहीं रह सकता, और जो खुश नहीं रह सकता, वह अपनी लाइफ में क्या अच्छा करेगा ? तो दोस्तो, अपने शरीर की, अपने स्वास्थ्य की केयर यानी देखभाल किया करो|

[4]. धैर्य बनाए रखो -

दोस्तो, जब हम अपने लक्ष्य पर वर्क कर रहे होते हैं, तो हमारे मन में अनेक विचार आ रहे होते हैं, कि इस लक्ष्य में कुछ नहीं रखा है या मैं इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाऊंगा या मैंने अपना लक्ष्य सही नहीं बनाया, तो ऐसे में हमें धैर्य की बहुत अधिक आवश्यकता होती है| सफलता एक दम नहीं मिल जाती, उसके लिए धैर्य रखना पड़ता है|

[5]. मत करो, आलस -

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका लक्ष्य क्या है, यदि आपके अंदर आलस है| आलस आपको सफल होने ही नहीं देगा| यदि आप अपने हर काम में, अपने लक्ष्य में, अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आलस छोड़ना होगा| एक एक्टिव इंसान की तरह कार्य करो, अपने काम के प्रति एक्टिव रहो|

[6]. सही रखें, अपना व्यवहार -

ये भी पढें :

बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में

इंटर के बाद क्या करें

करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में

सम्मान से जीने के लिए व्यवहार भी अच्छा रखना पड़ता है| अपने पड़ोसियों से, अपने दोस्तों से, अपने रिश्तेदारों से नम्रता का बर्ताव करें| यदि आप राजनीति में नहीं हैं, तो फिर नेताओं की बातों में आकर अपने संबंध खराब ना करें, यही आपके लिए बेहतर है| हर किसी से प्रेम से मिलिए, हंसकर बात करिये, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति का हो|

[7]. काम करो, अपनी राय से -

आपके मन में क्या चल रहा है, आपकी कैपेसिटी क्या है, आप क्या करना चाहते हैं, इन बातों को आपसे ज्यादा अच्छी तरह से कौन जान सकता है, जब कोई जान ही नहीं सकता, तो सलाह यानी राय क्या दे सकता है या यूं कहें कि आप दूसरों की राय के अनुसार संतुष्ट हो ही नहीं सकते| तो दोस्तो, अच्छी बात यही है, जो कुछ भी करो, अपनी राय से करो|

[8]. अपना अध्ययन स्वयं करो -

ये टिप स्टूडेंट्स के लिए है, और उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिन्होंने 4-5 कोचिंग ज्वाइन कर रखी हैं| यदि आप रेगुलर कॉलेज जाते हैं, तो मेरा मानना है कि आपको कोचिंग की जरूरत नहीं होनी चाहिए| दोस्तो, अध्ययन करने का सेल्फ स्टडी से बढ़िया तरीका कोई है ही नहीं|

[9]. बात करने में हो, परफेक्ट -

दोस्तो, आजकल नौकरी भी आसानी से नहीं मिलती| बीटीसी को छोड़कर हर परीक्षा में इंटरव्यू लिये जाते हैं| इंटरव्यू में आपके बात करने का तरीका ही देखा जाता है| 80% छात्र इंटरव्यू में ही फेल हो जाते हैं, इसलिए हमेशा बात करने में परफेक्ट रहें| यदि आपके बात करने का तरीका अच्छा है, तो वह आपको हर जगह लाभ देगा|

[10]. बनो, एक अच्छे श्रोता -

दोस्तो, यदि आप किसी से बात कर रहे हैं, तो वह कोई भी हो सकता है या हो सकती है| परंतु एक बात का हमेशा ध्यान रखें, कि यदि आप उससे सिर्फ अपनी ही बातें कहते रहेंगे, तो वह आपमें इंटरेस्ट लेना कम कर देगा| यदि बात का पूरा आनंद लेना है, तो उसकी भी सुनो| उसके मन में क्या है, उसी के अनुसार अपनी बात कहो|

[11]. दूर रहो, लालच से -

ये भी पढें :

सिंगर कैसे बनें, सिंगिंग टिप्स हिन्दी में

शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में

एक्टर कैसे बनें, एक्टिंग टिप्स हिन्दी में

"लालच एक बुरी बला है|" ऐसी कहानी मैंने बचपन में सुनी थी, हो सकता है आपने भी सुनी हो| लालची जुआरी होता है, उसका हाल तो आपको पता ही होगा, क्या होता है ? लालच के चक्कर में अपनी वस्तु भी गँवानी पड़ जाती है| तो दोस्तो, हमेशा ध्यान रखें, कुछ भी हो जाए, लालची नहीं बनना है|

[12]. सुधारो, अपने ड्रेसिंग सेंस को -

दोस्तो, आजकल आप तो देख ही रहे हो, लोगों के कपड़ों का स्टाइल, खासकर लड़कियों के| फिर भी हमें कोई आपत्ति नहीं है, परिवर्तनशील समय है, ये सब चलता रहेगा| आप बस अपने ड्रेसिंग सेंस में इतना ध्यान रखें, कि आपके कपड़े परिस्थिति के अनुकूल होने चाहिए| आप कपड़ों में अच्छे दिखने चाहिए| कपड़े ज्यादा लूज नहीं होने चाहिए| बस ऐसे ही कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने ड्रेसिंग सेंस को सुधार सकते हो|

[13]. तुलना मत करो, अपनी किसी और से -

वह सफल हो गया, उसको नौकरी मिल गई, मुझे क्यों नहीं मिली, यह भी परेशानी| या फिर वह सफल नहीं हुआ, तो मैं भी सफल नहीं हो सकता, वह तो टॉपर था, फिर भी परेशानी| तो दोस्तो, तुलना करने में हमें कोई फायदा नहीं है| हम सिर्फ दूसरे से सीख ले सकते हैं| तो दोस्तो, ध्यान रखें, किसी से खुद की तुलना ना करें| आप वेस्ट हैं, आप बेस्ट रहेंगे|

Personality development tips in Hindi -

  • एक स्वस्थ मस्तिष्क और शांत मन रखो|
  • स्वयं पर शक मत करो|
  • एक अच्छे श्रोता बनो|
  • किसी पर एकदम मत चिल्लाओ|
  • अपनी कमजोरियों को स्वीकार करो और उन्हें दूर करो|
  • किसी की नकल मत करो|
  • अपनी खुद की पर्सनल स्टाइल बनाओ|
  • धैर्य रखो और अपने कम्प्यूनिकेशन स्किल पर फोकस करो|
  • अपने ड्रेसिंग सेंस को सुधारो|
  • अपने काम के प्रति समर्पित रहो|
  • दूसरों से भी सीखो|

तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ