Amir kaise bane, special tips hindi me

दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,

Watch on YouTube

हेलो दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि अमीर कैसे बनेंं, स्पेशल टिप्स हिंदी में| अमीर यानी करोड़पति| इस संसार में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और अमीर बनने के चक्कर में व्यक्ति कुछ ऐसा कर बैठता है, जिससे यदि वह अमीर बन भी जाए, तो भी वह अपनी पूरी जिंदगी खुश नहीं रह पाता है, वह अपनी पूरी जिंदगी बेचैन रहता है, भय में रहता है और तनाव में भी रहता है| तो दोस्तो, इस पोस्ट में आपको अमीर बनने के unique तरीके बताए गए हैं|
Amir kaise bane, special tips hindi me, rato rat amir kaise bane, amir kaise bana jata hai, amir banne ke liye kya karna chahiye, karodpati kaise bane, amir banne ki tips, amir banne ke totke, amir banne ke liye lakshya banaye,
दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|

अमीर बनने के लिए बहुत अधिक संघर्ष की आवश्यकता होती है या यूं कहें कि अमीर बनने के लिए बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है| अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पित होना पड़ता है और दिमागी मेहनत करनी पड़ती है| अक्सर लोग दिमागी मेहनत और संघर्ष नहीं कर पाते या संघर्ष करना नहीं चाहते और अमीर नहीं बन पाते| तो दोस्तो, यह बात तो क्लियर है कि यदि अमीर बनना है, तो संघर्ष और दिमागी मेहनत तो करनी पड़ेगी| तो दोस्तो, अब बात करते हैं, कि वे कौन से तरीके, आदतें, या रुल्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अमीर बनोगे|

[1]. काम को टालो मत -

ये भी पढें :

सिंगर कैसे बनें, सिंगिंग टिप्स हिन्दी में

फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें, अब जानो हिन्दी में

शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में

दोस्तो, ये दुनिया है| यहां बिना करे कुछ नहीं मिलता और फिर कार्य आपका है, और करना भी आपको ही है, तो फिर काम को टालने से कोई फायदा नहीं है, सिर्फ नुकसान ही है| तो फिर क्यों काम को टालते हो ? जितने भी अमीर लोग हैं, आप उनके इतिहास को देखेंगे तो यही पाएंगे कि वे बिना काम को टाले लगातार उन्नति करते चले आए और अंततः अमीर हुए|
आपको अपने काम में लगन होनी चाहिए और काम को लक्ष्य बनाकर करना चाहिए| हमारे पास प्रत्येक काम को करने का निश्चित समय होता है और उस निश्चित समय में ही हमें अपने काम को कर लेना चाहिए| तो दोस्तो, ये बात भी क्लियर हुई कि अमीर बनने का जो रास्ता है, उस पर आपको रुकना नहीं है, मतलब अपने काम को रोकना नहीं है, टालना नहीं है, लगातार अपने काम को करना है, मतलब अमीर बनने के रास्ते पर चलना है| अब दूसरे स्टेप की बात करते हैं|

[2]. अमीर बनने की सोच -

दुनिया के 90% लोग अमीर बनने की सोचते ही नहीं| वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि उनकी दाल रोटी चलती रहे| और आजकल के युवा क्या चाहते हैं ? आजकल के युवा चाहते हैं कि 30-40 हजार रु प्रति माह की नौकरी लग जाए और हो गई लाइफ सेट| बस फिर कुछ नहीं करना है, फिर तो आनन्दमय जीवन व्यतीत करना है| ऐसे लोग इससे ऊपर की नहीं सोच पाते| ऐसे लोगों की सोच लिमिट में हो जाती है|
दोस्तो, आपको खुद पर द्रढ विश्वास होना चाहिए कि आप भी अमीर बन सकते हो, और लोग बिल्कुल गरीबी से निकलकर अमीर बने हैं| उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत हैं| आपको हर क्षेत्र में ऐसे लोग मिल जाएंगे, मैं नाम नहीं ले रहा| नाम आपके दिमाग में आ चुके होंगे|

[3]. कमाई का जरिया, हो एक से ज्यादा -

दोस्तो, अमीर बनने के लिए आप एक इनकम स्रोत पर निर्भर नहीं रह सकते| अमीर बनना है तो आपको अपने इनकम स्रोत बढ़ाने चाहिए| आप जितनी ही अमीर लोगों को देखेंगे, तो पाएंगे कि क्या उनकी कमाई का जरिया एक ही है, नहीं| उनकी कमाई के जरिए अनेक हैं| पहले उन्होंने एक कमाई का जरिया बनाया और फिर उससे कमाकर दूसरा, तीसरा, चौथा और फिर सैकड़ों कमाई के जरिये बना दिए और फिर दिन दूनी रात चौगुनी उनकी इनकम बढ़ने लगी, और वे जल्द ही अमीर हो गये|
तो दोस्तो, आपको करना क्या है ? आपको सबसे पहले एक कमाई का जरिया बनाना होगा और फिर उससे कमाकर दूसरा, तीसरा और इसी तरह सैकडों जरिये बनाओ और फिर जल्द ही आप भी बन जाओगे अमीर|

[4]. खुद चुनो, अपनी मंजिल को -

ये भी पढें :

पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करें, मूलमंत्र हिन्दी में

IIT की तैयारी कैसे करें, हिट टिप्स हिन्दी में

IAS ऑफिसर कैसे बनें, अब पढिये हिन्दी में

दोस्तो, आपको तो पता ही होगा कि सबकी सोच एक जैसी नहीं होती| यदि आप अपनी मंजिल किसी और यानी अपने माता-पिता, दोस्त, रिश्तेदार आदि से पूछते हो, तो वे सिर्फ उसी प्रकार ही बता पाएंगे जैसे उनकी सोच होगी| और ये भी नहीं हो सकता कि आपकी सोच और उनकी सोच एक जैसी ही हो|तो कहने का मतलब यही है कि आपको अपनी मंंजिल खुद बनानी चाहिए| खुद बनाई मंजिल पर चलने का आनंद ही कुछ और है| आपको अपनी जिंदगी में क्या करना है, उसी के अनुरूप आपकी कार्ययोजना होनी चाहिए|तो आप इस बात का आशय समझ चुके होंगे| इस बात का आशय है, जो करो, खुद के निर्णय से करो, अपनी मंजिल खुद चुनो|

[5]. समय के साथ, करो खुद में बदलाव -

परिवर्तन संसार का नियम है, जिसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना पड़ता है| जैसे जैसे अमीर बनते जाओ, खुद के विचारों को चेंज करते जाओ| मतलब एक मालिक की तरह व्यवहार करो, मजदूरों को नियंत्रण करना सीखो| यदि कभी आपको लगे कि आप गलत डायरेक्शन पर जा रहे हैं, तो वहां रुको, अपनी भूल को सुधारो और फिर सही डायरेक्शन में बढ़ना प्रारंभ करो|
यदि आपका कोई प्लान फेल होता है, तो इसमें आपकी कोई त्रुटि अवश्य रही होगी| उसे ढूंढेें और फिर उसे सुधारें और फिर उस प्लान पर वर्क करें| यही सफलता यानी अमीर बनने का रूल है|

[6]. बचना है आपको, फिजूलखर्ची से -

दोस्तो, यदि लोगों के पास थोड़ा भी पैसा हो जाए, तो वे इसे अपने ऐश व आराम की चीजों में नष्ट कर देते हैं, जबकि अमीर लोग इस पैसे से पैसा कमाते हैं| तो ऐसा ही आपको करना है, पैसे से पैसे कमाना| जितने भी आपके फालतू खर्च हैं, उन्हें रोको और फिर उसका पैसा बिजनेस या निवेश में लगाओ| और इस तरह आप अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाते जाओ|

[7]. अपने मालिक खुद बनो -

ये भी पढें :

बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में

करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में

नेता कैसे बने हिंदी में

अमीर लोग ज्यादा हार्ड वर्क नहीं करते हैं, वे स्मार्ट वर्क करते हैं| मतलब वे अकेले शरीर से कुछ नहीं कर सकते, परंतु दिमाग से सब कुछ कर सकते हैं, और करते हैं| आपको भी यही करना है, अपने दिमाग से पैसे कमाने हैं, मतलब बिजनेस आप करोगे, उसमें काम कोई और करेंगे और आपको इसका प्रोफेट मिलेगा| आप मेरी बात समझ गए या नहीं, कहने का मतलब है कि आप पैसे से पैसा कमाओ, शरीर से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, दिमागी मेहनत करो, जैसे- कहां पर पैसा इन्वेस्ट किया जाये, कौन सा बिजनेस वर्तमान में ट्रेंडिंग में है, ऐसी बातों पर फोकस करो| आप अपने मालिक खुद बनो|

[8]. अमीर बनने का तरीका -

नौकरी करके आप अमीर नहीं बन सकते| परंतु कुछ समय के लिए कर सकते हो या पार्ट टाइम कर सकते हो| अमीर बनने के लिए आपको बिजनेस करना होगा और उसमें सफल होना होगा, तभी आप अमीर बन पाएंगे|
या फिर आप कुछ नया करो जैसा आज तक किसी ने नहीं किया, तब आप अमीर बन सकते हैं|

तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "अमीर कैसे बनेंं, स्पेशल टिप्स हिंदी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ